- Sri Sathya Sai Balvikas - https://sssbalvikas.in/hi/ -

श्री सत्य साई अष्टोत्तर शत नामावली (1-27)

Print Friendly, PDF & Email [1]
[vc_row css=”.vc_custom_1623406677897{margin-top: 0px !important;border-top-width: 0px !important;padding-top: 0px !important;}”][vc_column][vc_custom_heading text=”वीडियो” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper”][vc_column_text][/vc_column_text][vc_custom_heading text=”ऑडियो” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper”][vc_column_text el_class=”title-para postaudio”] http://sssbalvikas.in/wp-content/uploads/2021/04/Ashtothram1-27.mp3 [2] [/vc_column_text][vc_custom_heading text=”अष्टोत्तर शत नामावली” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper”][vc_column_text el_class=”hi-Vesper content-box”]
  1. ॐ श्री भगवान सत्य साई बाबाय नमः।

    हम भगवान बाबा को नमन करते हैं। वे ही हम सबके दैविक माता एवं पिता हैं।

  2. ॐ श्री साई सत्य स्वरूपाय नमः।

    भगवान साक्षात् सत्य हैं। सत्य ने स्वयं शरीर धारण करके भगवान बाबा का रूप धारण किया है।

  3. ॐ श्री साई सत्य धर्म परायणाय नमः।

    जो सत्य एवं धर्म के लिये पूर्णतया समर्पित हैं – उनको नमन है।

  4. ॐ श्री साई वरदाय नमः।

    जो सब प्रकार के आशीर्वाद एवं वर देने वाले हैं, उनको नमस्कार है।

  5. ॐ श्री साई सत्पुरुषाय नमः।

    वह जो अनादि हैं उनको हम नमन करते हैं।

  6. ॐ श्री साई सत्य गुणात्मने नमः।

    सत्य गुणों से परिपूर्ण साई को मेरा प्रणाम है।

  7. ॐ श्री साई साधु वर्धनाय नमः।

    जो साधुजनों में सद्प्रवृत्तियों का विकास एवं वर्द्धन करते हैं उनको मेरा नमन है।

  8. ॐ श्री साई साधुजन पोषणाय नमः।

    सज्जनों के पोषक एवं संरक्षक साई को मेरा नमन है।

  9. ॐ श्री साई सर्वज्ञाय नमः।

    सर्वज्ञ अर्थात् सब जानने वाले साई को मेरा नमन है।

  10. ॐ श्री साई सर्व जनप्रियाय नमः।

    जो सभी के प्रिय हैं उनको मेरा नमन है।

  11. ॐ श्री साई सर्वशक्ति मूर्तये नमः।

    समस्त शक्तियों के साक्षात् स्वरुप साई को मेरा नमन है।

  12. ॐ श्री साई सर्वेशाय नमः।

    जो सबके स्वामी हैं, उनको मैं नमन करता हूँ।

  13. ॐ श्री साई सर्वसंग परित्यागिने नमः।

    वह जिन्होंने सभी प्रकार की संगतियों को त्याग दिया है उनको प्रणाम करता हूँ।

  14. ॐ श्री साई सर्वान्तर्यामिने नमः।

    सबके अंतर्मन को जानने वाले साई को नमन है।

  15. ॐ श्री साई महिमात्मने नमः।

    जो सबसे महान आत्मा है, उनको मेरा प्रणाम है।

  16. ॐ श्री साई महेश्वरस्वरूपाय नमः।

    शिव स्वरूप साई को मेरा प्रणाम है।

  17. ॐ श्री साई पर्त्तीग्रामोद्भवाय नमः।

    पर्त्ती नामक गाँव में जिन्होंने जन्म लिया है उनको मेरा नमन है।

  18. ॐ श्री साई पर्त्तीक्षेत्र निवासिने नमः।

    जो कि पर्त्ती क्षेत्र के निवासी हैं उनको मेरा नमस्कार है।

  19. ॐ श्री साई यशः काय शिरडीवासिने नमः।

    शिर्डी वासी साई के रूप में विख्यात साई को मेरा प्रणाम है।

  20. ॐ श्री साई जोड़ी आदिपल्ली सोमप्पाय नमः।

    वह जो कि अर्धनारीश्वर के रूप में अर्थात् शिव और शक्ति का रूप लेकर ग्राम में अवतरित हुए उन भगवान को मेरा नमन है।

  21. ॐ श्री साई भारद्वाजऋषि गोत्राय नमः।

    भारद्वाज ऋषि के गोत्र में उत्पन्न हुए भगवान श्री सत्य साई बाबा को मेरा नमन है।

  22. ॐ श्री साई भक्तवत्सलाय नमः।

    अपने भक्तों से असीम प्रेम करने वाले साई को मेरा प्रणाम है।

  23. ॐ श्री साई अपान्तरात्मने नमः।

    वह जो किसी भी आत्मा से भिन्न नहीं है उनको मैं नमन करता हूँ।

  24. ॐ श्री साई अवतार मूर्तये नमः।

    अवतार स्वरूप साई को मैं प्रणाम करता हूँ ।

  25. ॐ श्री साई सर्वभय निवारिणे नमः ।

    जो हमारे सभी प्रकार के भय का नाश करने वाले हैं उन्हें मेरा नमन है।

  26. ॐ श्री साई आपस्तंम्ब सूत्राय नमः।

    आपस्तंब श्रेणी में जन्म लेने वाले साई को मेरा नमन है।

  27. ॐ श्री साई अभय-प्रदाय नमः।

    वह जो कि सब प्रकार से हमारी रक्षा कर हमें अभय देते हैं उनके सामने मैं अपना मस्तक झुकाता हूँ।

[/vc_column_text][vc_separator style=”shadow” border_width=”5″][/vc_column][/vc_row]