- Sri Sathya Sai Balvikas - https://sssbalvikas.in/hi/ -

श्री सत्य साई अष्टोत्तर शत नामावली (28-54)

Print Friendly, PDF & Email [1]
[vc_row css_animation=”fadeIn” css=”.vc_custom_1612410497958{padding-top: 0px !important;}” el_class=”scheme_default”][vc_column][vc_custom_heading text=”वीडियो” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper” css=”.vc_custom_1648113313866{margin-top: 0px !important;}”][vc_column_text el_class=”video-sty” css=”.vc_custom_1648114809192{margin-bottom: 10px !important;}”][/vc_column_text][vc_custom_heading text=”ऑडियो” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper” css=”.vc_custom_1648107329942{margin-top: 0px !important;}”][vc_column_text el_class=”title-para postaudio” css=”.vc_custom_1648114816256{margin-bottom: 10px !important;}”] http://sssbalvikas.in/wp-content/uploads/2021/04/ashtothram28-54.mp3 [2] [/vc_column_text][vc_custom_heading text=”श्लोक” font_container=”tag:h5|text_align:left|color:%23d97d3e” use_theme_fonts=”yes” el_class=”hi-Vesper” css=”.vc_custom_1648113259043{margin-top: 0px !important;}”][vc_column_text el_class=”hi-Vesper”]
  1. ॐ श्री साई रत्नाकर वंशोद्भवाय नमः।

    जो कि रत्नाकर अर्थात् मनुष्यों में श्रेष्ठ वंश में उत्पन्न हुआ है उसे मेरा नमन है।

  2. ॐ श्री साई शिर्डी साई अभेद शक्ति अवताराय नमः।

    वह भगवान जिनकी महिमा शिर्डी अवतार से भिन्न नहीं है उनको मेरा प्रणाम है ।

  3. ॐ श्री साई शंकराय नमः।

    जो स्वयं शिव हैं उनको मैं नमन करता हूँ।

  4. ॐ श्री साई शिर्डीसाई मूर्तये नमः।

    जो कि शिर्डीसाई का ही अवतार है, उनको मैं प्रणाम करता हूँ ।

  5. ॐ श्री साई द्वारकामाई वासिने नमः।

    द्वारका माई के निवासी को मेरा प्रणाम है।

  6. ॐ श्री साई चित्रावती तट पुट्टपर्ती विहारिणे नमः।

    जो चित्रावती नदी के तट पर पुट्टपर्ती गाँव में विहार करते हैं, उनको मेरा नमन है ।

  7. ॐ श्री साई शक्ति प्रदाय नमः।

    जो शक्ति का दाता है, उनको मैं नमन करता हूँ ।

  8. ॐ श्री साई शरणागत् त्राणाय नमः।

    जो अपनी शरण में आए हुए व्यकितयों की सभी प्रकार से रक्षा करता है उनको मेरा प्रणाम है।

  9. ॐ श्री साई आनंदाय नमः।

    जो सवयं आनंद है अर्थात् परमानंद है उनको मैं नमन करता हूँ ।

  10. ॐ श्री साई आनंददाय नमः।

    वह जो समस्त आनंद का दाता है उनको मैं नमन करता हूँ।

  11. ॐ श्री साई आर्तत्राण परायणाय नमः।

    जो दुःखी मनुष्यों के दुःख दूर करने में पूर्णरूप में लगे हुए है उनको मेरा नमन है ।

  12. ॐ श्री साई अनाथ नाथाय नमः।

    जो सभी निराश्रितों का आश्रय हैं, सभ के स्वामी हैं उस प्रभु को मेरा नमन है।

  13. ॐ श्री साई असहाय सहायाय नमः।

    जो सभी के असहाय व्यकितयों का सहारा हैं, उनको मैं नमन करता हूँ।

  14. ॐ श्री साई लोकबान्धवाय नमः।

    हे समस्त लोक के स्वजन अर्थात् अपना बंधु मानने वाले भगवान, आपको मेरा नमन है l

  15. ॐ श्री साई लोकरक्षा – परायणाय नमः।

    जो समस्त विश्व की रक्षा में सक्षम एवं समर्पित है उस प्रभु को मेरा नमन है।

  16. ॐ श्री साई लोकनाथाय नमः।

    जो समस्त सृष्टि के स्वामी हैं, उनको मैं नमन करता हूँ ।

  17. ॐ श्री साई दीनजन पोषणाय नमः।

    जो सभी गरीबों के पोषण करने वाले हैं, उनको नमन है।

  18. ॐ श्री साई मूर्तित्रय स्वरूपाय नमः।

    जो ब्रह्मा, विष्णु, महेश (त्रिमूर्ति) के अवतार हैं, उनको को मेरा प्रणाम है ।

  19. ॐ श्री साई मुक्ति प्रदाय नमः।

    जो मुक्ति देनेवाले है उनको मैं नमन करता हूँ ।

  20. ॐ श्री साई कलुष विदूराय नमः।

    जो सभी प्रकार की कलुषता को दूर करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है।

  21. ॐ श्री साई करुणाकराय नमः।

    जो अत्यंत करुणापूर्ण एवं दयावान है उनको मेरा नमन है।

  22. ॐ श्री साई सर्वाधाराय नमः।

    जो समस्त सृष्टि के आधार हैं, उनको मेरा नमन है ।

  23. ॐ श्री साई सर्वह्रदय वासिने नमः।

    जो सभी के ह्रदय में निवास करते हैं, उस प्रभु को मेरा प्रणाम है।

  24. ॐ श्री साई पुण्य फल प्रदाय नमः।

    जो सभी पुण्यों के फल का दाता हैं, उनको मैं प्रणाम करता हूँ ।

  25. ॐ श्री साई सर्व पाप क्षयकराय नमः।

    जो समस्त पापों का नाश करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है।

  26. ॐ श्री साई सर्वरोग निवारिणे नमः।

    जो सभी रोगों को दूर करने वाले हैं, उनको नमन करता हूँ।

  27. ॐ श्री साई सर्वबाधा हराय नमः।

    जो सभी बाधाओं अर्थात् विघ्नों को दूर करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है ।

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_column][/vc_column][vc_column_inner css=”.vc_custom_1611844766263{padding-top: 0px !important;}”][/vc_column_inner]