राधा की भक्ति

Print Friendly, PDF & Email
स्वामी, राधा की भक्ति पर

गोपियों की भक्ति शुद्ध और निस्वार्थ थी। यह स्थिर, अप्राप्य और अटूट थी। उनमें राधा सबसे प्रमुख थीं। उसने कृष्ण से पूरी तरह तादात्म्य स्थापित कर स्वयं की पहचान को भी उसी रूप में महसूस किया। राधा के पास केवल कृष्ण तृष्णा थी, भगवान की प्यास, न कि लोक – तृष्णा अथवा सांसारिक इच्छा।

एक दिन कृष्ण रुक्मिणी के साथ अपने रथ में समीप के स्थान पर गये। वहाँ के सभी निवासियों ने एकत्रित होकर उनका उल्लास तथा प्रेमपूर्वक स्वागत किया। रुक्मिणी ने देखा कि कृष्ण किसी की ओर बड़े ध्यान से देख रहे हैं और वह व्यक्ति भी कृष्ण को देख रहा था। कृष्ण ने धीरे से कहा, “रुक्मिणी! क्या आप राधा को जानती हैं? वह मेरी परम भक्त है।” यह सुनकर, रुक्मिणी वाहन से उतर गईं और राधा के करीब पहुंच गईं ! परस्पर खुशी का आदान-प्रदान करने के बाद, रुक्मिणी ने उन्हें द्वारका में महल में उनके साथ कुछ समय बिताने के लिए आमंत्रित किया।

निश्चित समयानुसार अगले दिन, राधा द्वारका गईं। रुक्मिणी ने मुख्य द्वार पर राधा की अगवानी की और उन्हें महल में ले गयीं । राधा कुछ समय के लिए महल में रुक्मिणी के साथ रहीं और कृष्ण की महिमा गाती रहीं। वे भगवान कृष्ण के सान्निध्य में हुए अपने अनुभवों की खुशियाँ साझा करने लगीं। रुक्मिणी ने राधा को पीने के लिए गर्म दूध दिया ताकि वह कुछ और समय तक उसके साथ रह सके और कृष्ण के बारे में बात कर सकें! रुक्मिणी धीरे धीरे दूध के घूँट ले रहीं थीं किन्तु राधा ने गर्म दूध के कप को तुरंत पी लिया। कुछ समय के लिए बातचीत चली और फिर राधा महल से निकलकर अपने गाँव चली गईं।

संध्या समय कृष्ण अत्यंत थके हुए लौटे। उन्होंने रुक्मिणी से कहा “रुक्मिणी! देखो! मैं बहुत थका हुआ हूँ; मेरे पैरों में जलन है, यह असहनीय है।” रुक्मिणी ने उनके पैरों पर कुछ फफोले देखे और सोचा कि ऐसा कैसे और क्यों हुआ। तब श्रीकृष्ण ने कहा, “रुक्मिणी! आपने आज दोपहर को राधा को बहुत गर्म दूध पिलाया, जब वह आपके निमंत्रण पर आपसे मिलने आई थी!राधा ने एक घूंट में पूरा दूध पी लिया। चूंकि मेरे चरण उसके हृदय में स्थित रहते हैं, गर्म दूध मेरे पैरों पर पड़ा है और इसलिए अब आप वहां फफोले देख रही हैं जहां मुझे जलन महसूस हो रही है ”। यह राधा की भक्ति का स्तर था।

राधा की भक्ति का परीक्षण करने के लिए, एक दिन एक गोपी ने उसे यमुना नदी से पानी लाने के लिए छिद्र युक्त बर्तन दिया। राधा ने यह नहीं देखा। वह लगातार कृष्ण के पवित्र नाम को दोहराते हुए नदी में पात्र डुबो रही थी। कृष्ण के अनमोल नाम के हर उच्चारण के बाद एक एक करके छिद्र बंद होते गए। बर्तन रिक्त नहीं हुआ और राधा पानी से भरा बर्तन लेकर घर लौटी। यह उसकी उच्च कोटि की भक्ति थी!

बहुत नाम में राधा: ‘र’ ‘राधा’ का प्रतीक है, ‘आ’ आधार है, ‘ध’ धारा या निरंतर, अविरल प्रवाह को तथा अगला ‘अ’ आराधना को दर्शाता है। उसकी भक्ति एक धारा की तरह अविरल बह रही थी, तेल की तरह निरंतर प्रवाहित।
जैसा कि राधा निरंतर कृष्ण का नामस्मरण करती रहती थी, कृष्ण भी राधा के बारे में सदैव चिंतन करते! यह एक भक्त और उसके भगवान या आराध्य के बीच की कड़ी और अंतरंगता है।

स्त्रोत: सत्योपनिषद – श्री सत्य साईं के उपनिषद – भाग २६

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *