मुसीबत में परस्पर सहयोग कैसे करें?
मुसीबत में परस्पर सहयोग कैसे करें?
एक दिन साँझ के समय, सड़क पर एक नेत्रहीन गायक, हाथ में तम्बूरा बजाकर गाते हुए चला जा रहा था| किसी समय वह प्रसिद्ध गायक और वीणावादक हुआ करता था| लेकिन बढ़ती उम्र एवं अंधेपन के कारण जीवन-यापन के लिए उसे बहुत तकलीफ उठाना पड़ रही थी|
धीरे-धीरे चलते समय किसी चीज़ से पैर टकराने के कारण वह वृद्ध व्यक्ति नीचे गिर पड़ा| उसी समय सड़क पर चल रहे तीन बालक उन्हें गिरते देखकर दौड़कर समीप आये| उन्हें उठाकर खड़ा कर दिया और नीचे गिरे हुए तंबूरे को भी उनके हाथ में दे दिया| उनमें से एक ने अपनी इच्छा प्रकट की, “इन्हें हम अपने घर ले जाएँगे|” उसकी बात सुनकर दूसरे ने कहा कि ऐसा करना तो आसान है, पर इनकी गरीबी को, हम कैसे दूर करें| इतने में तीसरे ने कहा, “हमें किसी न किसी तरह इनकी सेवा करनी चाहिए|”
पहले लड़के ने उस असहाय गायक से कहा, “आप चिंता मत कीजिए, आपके दुख दूर करने के लिए हम यथाशक्ति प्रयत्न करेंगे|” दूसरा लड़का तम्बूरा हाथ में लेकर श्रुति मिलाने लगा और तीसरा श्रुति के साथ-साथ गाने लगा| कुछ समय में ही उनके गीत से आकर्षित होकर कई लोग वहाँ जमा हो गए| तीसरे का गीत इतना मीठा था कि सुननेवाले सब मुग्ध हो गये| इसलिए पहले लड़के ने जो कटोरा उनके सामने बढ़ाया, उसमें सब लोग मुदित मन से धनराशि डालने लगे| इस तरह एक घंटा बीत गया| सब के चले जाने के बाद लड़कों ने कटोरे के पैसे गिने और उनमें से काफी रूपये एक लिफाफे में डालकर बूढ़े के हाथ में दिए| बालकों की पवित्र सेवा देखकर आँखों से आँसू बहाते हुए वृद्ध व्यक्ति संतोष के सागर में डूब गया| फिर उसने द्रवीभूत होकर उनसे पूछा– “मेरे प्यारे बच्चों, मैं कैसे आप से अपनी कृतज्ञता प्रकट करूँ? सिर्फ आप के नाम मुझे बताइये|”
“मेरा नाम है– ईमानदार”
“मेरा नाम है– विश्वास”
“मेरा नाम– प्यार है”|
इस प्रकार तीनों ने अपना – अपना नाम बताया| फिर विनम्रता पूर्वक वृद्ध व्यक्ति से बिदा लेकर चले गए| वह बूढ़ा उस वातावरण में हुए घटनाओं का अर्थ, खूब अच्छी तरह समझ गया| साथ ही अपनी गलती को भी जानकर पछताने लगा कि उसने स्वयं ईमानदारी, विश्वास और प्रेम को भूलकर दूसरों से कैसे बर्ताव किया था| यह सीख उन बच्चों ने कितनी उत्तम रीति से उसको सिखायी|
प्रश्न
- लड़के बूढ़े आदमी को घर क्यों नहीं ले गए या उसे एक बार में कुछ पैसे क्यों नहीं दिए?
- उनकी योजना के पीछे असली उद्देश्य क्या था?
- ऐसे कौन से तीन महत्वपूर्ण गुण हैं, जो सभी में होने चाहिए?