सामूहिक गतिविधि: शिव के विविध नाम
संबंधित मूल्य: टीम भावना और सहयोग।
आवश्यक सामग्री: प्रति टीम 1 चार्ट, 1 शिव चित्र, मार्कर।
प्रारंभिक प्रयास:किसी पुराने कैलेंडर या पत्रिकाओं से शिव चित्र एकत्रित करना।
बच्चों को समूहों में कर दें। टीम लीडर चार्ट पर शिव का चित्र चिपकाएँ। एक/दो बच्चे चित्र के चारों ओर शिव के अलग-अलग नाम लिख सकते हैं जबकि अन्य दिए गए समय में नाम सुझा सकते हैं। जिस टीम के चार्ट में अधिक संख्या में नाम होते हैं वह विजेता होती है।