ध्वनि – श्वास
सुनो, मेरे प्यारे बच्चों!
अपनी आंँखें बंद करें और गहरी सांँस अंदर-बाहर लें। इस बात पर ध्यान दें कि आपकी सांँसें कैसी महसूस हो रही हैं। जब आप शांत होते हैं, तो आपकी सांँस धीरे-धीरे और शांतिपूर्ण निकलती है। जब आप क्रोधित या असहज होते हैं, तो आपकी सांँसें तेज़ और तीव्र महसूस हो सकती हैं।