इच्छाओं पर नियंत्रण – खेल – गतिविधि

Print Friendly, PDF & Email
इच्छाओं पर नियंत्रण – खेल – गतिविधि
कक्षा में इच्छाओं पर नियंत्रण से संबंधित खेल कैसे खेलें?
  1. ग्रुप – 1 के बच्चों से कहें कि अपने प्रिय खिलौने, बाल विकास कक्षा में लेकर आयें।
  2. फर्श पर एक अखबार फैला दें।
  3. बच्चों से कहें, अपने प्रिय खिलौने अखबार पर रख दें।
  4. अब सभी खिलौने, अखबार से हटा कर, अखबार को दो भाग में मोड़ दें।
  5. दोबारा बच्चों से कहें, अपने खिलौने आधे मोड़ कर रखे अखबार पर रखें, जिन बच्चों के पास कम खिलौने होंगे वो पेपर पर रख पाएँगे। जिनके ज्यादा खिलौने होंगे वो पर्याप्त स्थान न होने के कारण अखबार पर नही रख पाएँगे। (गुरू ध्यान दें, कहीं कोई बच्चा अपने खिलौने रखने की इच्छा से बाकियों से लड़ाई तो नहीं कर रहा और केवल खुद के खिलौने रखने की कोशिश तो नहीं कर रहा)
  6. अब एक बार फिर सारे खिलौने हटा कर पेपर को और छोटा मोड़ दें।अब पेपर पर स्थान और सीमित हो गया होगा। अब बच्चों को कुछ और खिलौने हटाने होंगे।
  7. ऐसे ही बार बार, कागज़ मोड़ते जाएँ, जब तक, केवल एक खिलौने, प्रति बच्चे का रखने का स्थान न बचे।
अंतर्निहित मूल्य

गुरू बच्चों से बात करते हुए पूछें, क्यों उन्होंने कुछ खास खिलौने हटाये जबकि उनको इन खिलौनों की आवश्यकता थी, इत्यादि। अंत मे गुरू उनको ये समझाएँ कि यदि इच्छाओं पर नियंत्रण करें तो हमारे पास जो सामान, कपड़े, खिलौने, किताबें आदि, आवश्यकता से अधिक हैं, उन्हें दूसरों को देकर बहुत आराम की जिंदगी जी सकते हैं।

ऑडियो क्लिप में क्लिक करके दिव्य आवाज़ सुनें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: