डिंग डोंग बेल

Print Friendly, PDF & Email
डिंग डोंग बेल
उद्देश्य:

एकनिष्ठता, स्थितप्रज्ञता, धैर्य और स्थिरता से जीत सम्भव हैं यह इस गतिविधि से ज्ञात होता है।

सम्बंधित मूल्य:
  • शांति
  • एकाग्रता
  • दृढनिश्चय
आवश्यक सामग्री:

एक छोटी सी पूजा की घंटी

गुरू द्वारा पूर्व तैयारी:

कुछ नहीं।

कैसे खेलें:
  1. गुरू कक्षा को दो समूह A, और B में विभाजित करें।
  2. घंटी समूह A को दी जाए।
  3. एक बच्चे को घंटी लेकर कक्षा के एक छोर से दूसरे छोर तक चलकर जाना होगा, घंटी से कोई आवाज़ न हो इस का ध्यान रखकर, यदि ध्वनि हुई तो वो खेल से बाहर हो जाएगा।
  4. इसके उपरांत समूह B को मौका मिलेगा।
  5. इसी तरह खेल चलता रहेगा, जिस ग्रुप में सबसे अधिक बच्चे कार्य को सफलता से पूरा करेंगे वो समूह विजेता घोषित होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *