पर्यावरण की ओर

Print Friendly, PDF & Email
पर्यावरण की ओर
उद्देश्य:

पर्यावरण हमें अनगिनत लाभ प्रदान करता है जिससे हम शायद ही हमारे जीवनकाल में उऋण हो सकें। यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण है कि हम बच्चों को पर्यावरण की जागरूकता के प्रति छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए प्रेरित करें जो भविष्य के लिए इसे बचाने और संरक्षित करने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे।

‘गो ग्रीन’, एक समूह गतिविधि के रूप में, उनमें पर्यावरण के प्रति देखभाल की गहरी सद्भावना विकसित करने का संकल्प है।

संबंधित मूल्य:
  • जागरूकता
  • सहानुभूति
  • प्रकृति के प्रति प्रेम
  • निर्णय लेना
  • जिम्मेदारी
  • अच्छी नागरिकता की भावना।
आवश्यक सामग्री:
  1. कागज़ की दो पर्चियाँ,
    सेट ए की पर्ची पर लिखा हो – हम पर्यावरण को कैसे प्रदूषित कर रहे हैं?
    सेट बी की पर्ची पर हम पर्यावरण की रक्षा कैसे कर सकते हैं।
  2. एक काला डिब्बा
  3. एक हरी टोकरी
कैसे खेलें:
  1. गुरू उसकी कक्षा को दो समूहों में विभाजित कर उन्हें दो पंक्तियों में आमने-सामने खड़ा करें।
  2. वह बच्चों के सामने काले रंग का डिब्बा और हरी टोकरी रखें।
  3. लगभग 20 पर्चियों को बच्चों में बाँट दें।
  4. फिर वह बच्चों को गतिविधि के बारे में बतायें कि एक-एक करके, प्रत्येक को अपनी पर्ची पर लिखे हुए संदेश को जोर से पढ़ना होगा और जो लिखा है उसके आधार पर यह तय करना होगा कि पर्ची को काले डिब्बे या हरी टोकरी, किसमें डाला जाना चाहिए।
  5. उदाहरण के लिए: यदि किसी पर्ची पर लिखा है- ‘प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करना चाहिए’ तो उसे काले डिब्बे में डालना उचित होगा। दूसरा उदाहरण मान लीजिए स्लिप पर लिखा है- ‘टपकते हुए नल को बंद करें’, तो उस परची को हरे रंग की टोकरी में प्यार से रखना चाहिए।
  6. गतिविधि के अंत में, बच्चे प्रदूषण से बचने के तरीके सीखते हैं और पृथ्वी की रक्षा करना शुरू करते हैं क्योंकि उनकी ओर से हर छोटा कार्य पर्यावरण की सुरक्षा और इसकी पुरातन महत्ता को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
प्रतीक सूची

ब्लैक बिन (काले रंग का डिब्बा) – पर्यावरण को प्रदूषित करना

  1. प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग
  2. कोलाहल
  3. खेतों में चारा इत्यादि जलाना
  4. मृदा अपरदन
  5. मध्यरात्रि के दौरान लाउड स्पीकर का प्रयोग
  6. महासागरों में तेल का प्रदूषण
  7. धूम्रपान
  8. ब्रश करते समय नल खुला रखना
  9. अवैध शिकार
  10. कारखानों से निकलने वाला धुआँ
  11. वनों की कटाई
  12. प्रदूषित नदियाँ

हरी टोकरी – पर्यावरण की रक्षा

  1. पुनर्नवीनीकरण उत्पादों का उपयोग करना
  2. कपड़े के थैलों का प्रयोग
  3. रिसते हुए नल को ठीक करना
  4. पौधे उपहार में देना
  5. सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान का प्रयोग
  6. सीएनजी वाहनों का प्रयोग
  7. उपयोग में न होने पर लाइट बंद करना
  8. पटाखों को ना कहना
  9. आस-पड़ोस में वृक्ष अथवा पौधे लगाना
  10. अप्रयुक्त विद्युत उपकरणों का प्लग निकाल कर रखना।

गुरुओं को सुझाव:

गतिविधि को समूह चर्चा और मनोवृत्ति परीक्षण के साथ पूरक बनाया जा सकता है।

उदाहरण के लिए: अपने दोस्त के जन्मदिन पर आप उसे देना चाहते हैं a) एक महंगा उपहार b) एक पौधा c) पर्यावरण पर एक किताब।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *