जीवन परिचय

Print Friendly, PDF & Email
जीवन परिचय

स्वामी विवेकानन्द या नरेन्द्र नाथ दत्त, जैसा कि वे मठ के पूर्व दिनों में जाने जाते थे, का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कलकत्ता में विश्वनाथ दत्त और भुवनेश्वरी देवी के यहाँ हुआ था। दत्त परिवार समृद्ध, सम्मानित तथा दान व शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था। नरेंद्रनाथ के दादा, दुर्गाचरण दत्त, संस्कृत के साथ-साथ फ़ारसी के भी महान विद्वान थे। अपने पुत्र विश्वनाथ के जन्म के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया और घर छोड़ दिया।

विश्वनाथ, कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले वकील थे। वह एक विद्वान व्यक्ति भी थे। भुवनेश्वरी देवी अत्यंत धार्मिक महिला थीं। उनकी केवल बेटियाँ थीं; और इसलिए, उन्होंने वाराणसी में अपने एक रिश्तेदार से बेटे के जन्म के लिए भगवान विश्वेश्वर को धार्मिक प्रसाद चढ़ाने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद, शिव उनके सपने में आए और कहा कि वे स्वयं उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे।

बचपन में नरेन को बहुत मौज-मस्ती करने की आदत थी, फिर भी उनमें आध्यात्मिक विषयों के प्रति अत्यधिक आकर्षण और झुकाव था। उन्हें राम, सीता एवं शिव आदि की छवियों की पूजा और ध्यान करने का शौक था। रामायण और महाभारत की कहानियाँ, जो उनकी माँ ने उन्हें सुनाईं, ने उनके युवा मन पर एक अमिट छाप छोड़ी। वह तेजस्वी तथा शाही प्रभाव वाला एक सुंदर बच्चा था। वह बेहद दयालु भी थे और जब भी गरीब और जरूरतमंद लोग भिक्षा के लिए आते थे, तो जो कुछ भी उनके हाथ में आता था, उसे दान में दे देते थे। उनके मन में भ्रमणशील साधु-संतों के प्रति भी सहज आकर्षण तथा श्रद्धा थी। लेकिन बहुत जिज्ञासु मस्तिष्क होने के कारण, वह हमेशा हर प्रस्ताव के लिए तर्कसंगत और ठोस तर्क तथा उत्तर की मांग करते थे। इस प्रकार उन्होंने बचपन से ही मस्तिष्क और हृदय दोनों के महान गुण प्रदर्शित किये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *