नरसिंह मेहता

Print Friendly, PDF & Email
नरसिंह मेहता

नरसिंह मेहता का जन्म गुजरात राज्य के भावनगर के पास एक गाँव तलाजा में हुआ था। जब वह छोटे थे तभी उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई। वो अपने भाई और भाभी के साथ रहते थे।

एक दिन उनकी भाभी ने उनसे खूब कड़वी बातें कहीं। वो इसे सहन नहीं कर सके।

अतएव, वे जंगल में चले गये और वहांँ भगवान शिव के मंदिर में सात दिनों तक बिना कुछ खाए भगवान से प्रार्थना करते रहे। जैसा कि उन्होंने अपनी कविता में व्यक्त किया है, शिव उनकी भक्ति और तड़प से प्रसन्न हो गए।

भगवान वहांँ प्रकट हुए और नरसिंह से एक वरदान माँगने को कहा। नरसिंह ने इसे पूरी तरह से भगवान शिव की इच्छा पर छोड़ दिया कि उन्हें जो भी सबसे अच्छा लगे वह उन्हें दें।

शिव उन्हें द्वारका ले गए और उन्हें गोपियों के साथ भगवान कृष्ण की रासलीला दिखाई। वह तीन महीने तक द्वारिका में रहे। भगवान कृष्ण ने उन्हें कुछ पुष्प दिये और काव्य रचना करने का आशीर्वाद दिया।

जब वह वापस लौटे तो उनके भाई और भाभी ने उनका स्वागत किया। अब उनके जीवन की दिशा बदल चुकी थी। उन्हें हरि का नाम गाना, हरि का चिंतन करना और हरि के नाम का प्रचार करना बहुत पसंद था। दूर-दूर से अनेक भक्त, धर्मात्मा और संत उन्हें सुनने आने लगे। इसी दौरान वह एक छोटे से कस्बे जूनागढ़ में आकर बस गये।

उनके जीवन की कई घटनाओं से भगवान कृष्ण के प्रति उनकी महान आस्था और भक्ति का पता चलता है। इनमें मामेरा, हुंडी और हारा (हार) की घटनाएँ प्रसिद्ध हैं। ‘मामेरा’ के मौके पर उन्हें नहाने के लिए बहुत गर्म पानी दिया गया. उस समय उन्होंने मल्हार गाया और प्रभु ने समय पर शीतल वर्षा कर दी। उन्होंने इसे एक कविता में गाया है, “मेरी बहू ने उस समय मुझे बहुत गर्म पानी पिलाकर मेरा उपहास किया। हे भगवान, आपने बारिश भेजी और अपने सेवक का सम्मान किया।”

द्वारका में भी, भगवान को उन तीर्थयात्रियों को 700/- रुपये का भुगतान करने के लिए सामलसा सेठ बनना पड़ा, जिन्होंने जूनागढ़ में नरसिंह मेहता के पास पैसा जमा किया था।

हार की घटना अत्यंत मार्मिक एवं कारुणिक है। राजा रामनदलिका ने उन्हें कैद कर लिया और धमकी दी कि वह उन्हें सच्चा भक्त तभी स्वीकार करेंगे, जब भगवान उन्हें जेल में माला पहनाएंँगे। अन्यथा, वह अगली सुबह होने से पहले उनका सिर काट देगा।

मेहता ने पूरी रात हृदय की गहराइयों से भजन गाया। प्रारंभ में, उन्होंने प्रभु से प्रार्थना और याचना की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। फिर, उन्होंने युक्ति का उपयोग करते हुए कहा, “हे भगवान, मेरे कर्मों को मत देखो, क्योंकि तब आप ‘पतितपावन’ की उपाधि खो देंगे। यदि आप मुझे त्यागने का प्रयास करेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इससे लोग आपका उपहास करेंगे।

जब भगवान के आगमन का कोई संकेत नहीं मिला, तो उन्होंने भगवान से जोर से कहा, “आप फूलों की माला से क्यों जुड़े हुए हैं। यदि आप मुझे एक माला दे दें, तो आपकी प्रसिद्धि फैल जाएगी। मैं आपकी महिमा गा रहा था और यदि आप कठिन समय में अपने भक्तों की रक्षा नहीं करेंगे, तो कोई भी आपसे प्रार्थना नहीं करेगा और कोई भी आपकी महिमा नहीं गाएगा। मैं मृत्यु से नहीं डरता, लेकिन आपकी बदनामी होगी। अंत में, भगवान उनकी भक्ति से प्रभावित हुए और आकाश से उनके गले में माला गिरी।

उनके जीवन में ऐसी कई घटनाएँ हैं, जब भगवान ने उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में उनकी और उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा की है। वह न केवल एक महान भक्त थे, बल्कि शंकराचार्य की तरह एक महान ज्ञानी भी थे। वह अद्वैत में विश्वास करते थे। उन्होंने वेद, उपनिषद और धर्मग्रंथ पढ़े थे। उनकी गहन भक्ति ऐसी थी कि वे अपने शरीर की आवश्यकताओं को भी भूल जाते थे। उन्हें न भूख लगती थी, न प्यास; न ही वह सांसारिक सुख या दुःख से प्रभावित थे। प्रभु प्रेम में तल्लीन उन्हें इस बात का होश नहीं था कि लोग क्या कहेंगे, कोई भी चीज़ उनकी आध्यात्मिक प्रगति को बाधित अथवा कम नहीं कर सकती थी। उनका मन, बुद्धि और इंद्रियाँ भगवान के प्रेम में आनन्दित हो रहे थे। उन्होंने अपना संपूर्ण व्यक्तित्व भगवान को समर्पित कर दिया। यह संपूर्ण शरणागति हम शायद ही किसी भक्त में देख पाते हैं।

नरसिंह मेहता अत्यंत दयालु, उदार और मानव जाति के प्रति मित्रवत थे। उन्होंने लोगों के आध्यात्मिक उत्थान की चिंता की और अपनी कविताओं के माध्यम से आध्यात्मिकता का प्रचार किया। बच्चों को, भगवान और उनकी रचना के प्रति प्रेम विकसित करने के लिए ऐसे भक्तों की जीवनियाँ अवश्य पढ़ना चाहिए।

[Illustrations by A. Priyadarshini, Sri Sathya Sai Balvikas Student.]
[Source: Stories for Children II, Published by Sri Sathya Sai Books & Publications, PN]

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: