ॐ श्री राम भजन – गतिविधि

Print Friendly, PDF & Email
ॐ श्री राम भजन – गतिविधि
खेल गतिविधि “साई राम”

सभी बच्चे गोल घेरे में खड़े हो जायें। खेल का नेता निर्णायक है। सभी हथेली को खोलकर केंद्र की ओर हाथ फैलायें। जब साई शब्द का उच्चारण किया जाता है तो सभी को सामने की तरफ हथेली दिखानी है और जब राम बोला जाता है तो सभी को हथेली के पीछे की ओर का भाग दिखाना है। हथेली के आगे और पीछे की तरफ दिखाने में जो चूक करता है , वह बच्चा खेल के बाहर माना जायेगा । साई या इसके विपरीत राम को किसी भी प्रकार से दोहराया जा सकता है! शेष अंतिम बच्चा विजेता होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *