पशुपति तनया बाल गजानन

Print Friendly, PDF & Email

बोल

धुन

अर्थ

बातचीत

राग

मंदिर-संस्करण

भजन
  • पशुपति तनया बाल गजानन
  • तुम हो विघ्न विनाशा गणेशा
  • तुम हो विघ्न विनाशा।
  • हे शिव नंदन बाल गजानन
  • विद्या बुद्धि प्रदाता
  • मंगल कर हे मंगल कर हे
  • सुंदर साई गणेशा गणेशा
  • सुंदर साई गणेशा।।
अर्थ

पशुपति नंदन (शिव के प्रिय पुत्र) गणेश के नाम का जप करो। भगवान गजानन, विघ्नों के नाश करने वाले हैं। भगवान शिव के पुत्र, भगवान गजानन, आध्यात्मिक ज्ञान एवं बुद्धि प्रदाता हैं। हे सुंदर भगवान साई गणेश सबका मंगल करें।

व्याख्या
पशुपति तनया बाल गजानन हे पशुपतिनाथ शिव के प्रिय पुत्र बाल गणेश।
तुम हो विघ्न विनाशा गणेशा हे भगवान गणेश! आप हमारे सभी विघ्नों को दूर करते हैं।
तुम हो विघ्न विनाशा हे भगवन! आप हमारे समस्त संकटों का नाश करें।
हे शिव नंदन बाल गजानन हे भगवान गणेश, आप भगवान शिव के प्रिय पुत्र हैं।
तुम हो विघ्न विनाशा हे भगवन! आप हमारे समस्त संकटों का नाश करें।
हे शिव नंदन बाल गजानन हे भगवान गणेश, आप भगवान शिव के प्रिय पुत्र हैं।
विद्या बुद्धि प्रदाता आप समस्त प्रकार की विद्याएं तथा बुद्धि प्रदाता हैं। हम आपको नमन। करते हैं।
मंगल कर हे मंगल कर हे हे भगवान गणेश! हम पर सदा कृपा करें और हम पर शुभता की वर्षा करें।
सुंदर साई गणेशा गणेशा प्रभु साई! आप सुंदर स्वरूपा हैं। हमारे लिए आप ही गणेश हैं।
सुंदर साई गणेशा हे प्रभु साई! आप अपने सौंदर्य और वैभव में अनुपम हैं।

मोहनम (कर्नाटक); भूपाली (हिंदुस्तानी)

श्रुति: डी (पंचम

ताल- कहरवा या आदि तालम – 8 बीट

भारतीय संकेतन
पश्चिमी संकेतन

https://archive.sssmediacentre.org/journals/vol_13/01JAN15/bhajan-tutor-Pasupathi-Tanaya-Bala-Gajanana.htm

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *