तेजस्वी सोच
तेजस्वी सोच
गुरू को बालविकास कक्षा में राधा-कृष्ण का उच्चारण करते हुए इन शब्दों को बोर्ड के मध्य में लिखें एवं बच्चों को विषय के रूप दें।
अब बच्चों को विषय से संबंधित कुछ शब्द कहने के लिए कहें। जैसे.नीला, मोर मुकुट, बांसुरी, मथुरा, गोपिका, भक्त। बोर्ड पर और उनकी नोटबुक में शब्द लिखें (कृपया, नंबर न डालें, न ही शब्दों को व्यवस्थित करने का प्रयास करें)। कितने और कौन से शब्द आते हैं इसकी कोई सीमा न रखें!!!
नोट: संबंधित शब्द गुरु से नहीं छात्रों से आने चाहिए । यदि गुरु किसी बच्चे द्वारा दिए गए शब्द को विषय से संबंधित नहीं पाते हैं, तो उससे उस शब्द को विषय से संबंधित लिखने का कारण पूछें।