श्लोक व्यवस्थित करें
- इस गतिविधि के लिए सर्वप्रथम कागज के एक चौथाई पत्रक(शीट) के अलग-अलग कार्ड बना लें। प्रत्येक पर श्लोक की एक-एक लिखें । यानी एक कार्ड पर शांताकारम् भुजग शयनम, दूसरे पर पद्मनाभम् सुरेशम् आदि। बालविकास गुरू इन कार्डों को कक्षा से पहले ही तैयार रख सकते हैं।
- कक्षा में, बच्चों से प्रत्येक को एक-एक कार्ड चुनने को कहें। इस प्रकार, कुल 8 बच्चों ने एक कार्ड चुना होगा जिसमें श्लोक की एक पंक्ति होगी। यदि 8 से अधिक बच्चे हैं, तो इसे सभी बच्चों के साथ बारी-बारी से दोहराया जा सकता है, ताकि सभी को अवसर मिले।
- अब बच्चों को खड़े होकर एक पंक्ति में श्लोक को सही क्रम में व्यवस्थित करने के लिए कहें।
- एक बार जब वे सही क्रम बना लें, तो प्रत्येक बच्चे को उस पंक्ति का जप करने के लिए कहें जो उनके कार्ड पर है।
यही कार्यकलाप थोड़ा भिन्न तरीके से भी कर सकते हैं:-
हर एक पंक्ति का अर्थ अलग पत्रक मे लिखकर, बच्चों से श्लोक की पंक्ति एवं उसका अर्थ मिलाने (जोड़ने) को कहें।
उद्देश्य:
इस गतिविधि के द्वारा बच्चे आसानी से श्लोक सीख सकते हैं। यही विधि हम लम्बे श्लोकों को सिखाने के लिये भी प्रयोग में ला सकते हैं।