सजग रहो!
सजग रहो!
उद्देश्य:
इस खेल में सही क्रम को ध्यान में रखने के लिए खिलाड़ी को ध्यान और सतर्कता की अत्यंत आवश्यकता होती है।
संबंधित मूल्य:
- एकाग्रता
- स्मृति
- सजगता
आवश्यक सामग्री:
कोई भी नहीं।
गुरू के लिए प्रारंभिक कार्य:
कोई भी नहीं।
कैसे खेलें:
- सर्वप्रथम बच्चों को एक पंक्ति में बैठने को कहें।
- गुरू द्वारा खेल प्रक्रिया समझायी जाये – पहले नंबर पर बैठा बच्चा कहता है -1; दो नंबर का बच्चा कहता है – 2, बच्चा 3 कहता है – ओम; बच्चा 4 कहता है – 4; बच्चा 5 कहता है – 5; बच्चा 6 कहता है ओम।
- खेल को इस तरह से जारी रखा जाता है जहाँ हर तीसरे, छठे, नौवें, बारहवें बच्चे को अगले नंबर के बजाय ‘ओम’ कहना याद रखना होता है।
- जो अपनी बारी के दौरान पर्याप्त सतर्क नहीं है/गलत तरीके से कहता है, उसे आउट घोषित कर दिया जाता है।
विविध:
खेल में निम्न प्रकार से भी नवीनता ला सकते हैं:-
- 2, 4, 6, जीसस, 10, 12, 14, अल्लाह, 18, 20, 22, राम वगैरह… (8 के गुणज)
- 5, प्रेम, 15, सत्य, 25, शांति इत्यादि।