सजग रहो!

Print Friendly, PDF & Email
सजग रहो!
उद्देश्य:

इस खेल में सही क्रम को ध्यान में रखने के लिए खिलाड़ी को ध्यान और सतर्कता की अत्यंत आवश्यकता होती है।

संबंधित मूल्य:
  • एकाग्रता
  • स्मृति
  • सजगता
आवश्यक सामग्री:

कोई भी नहीं।

गुरू के लिए प्रारंभिक कार्य:

कोई भी नहीं।

कैसे खेलें:
  1. सर्वप्रथम बच्चों को एक पंक्ति में बैठने को कहें।
  2. गुरू द्वारा खेल प्रक्रिया समझायी जाये – पहले नंबर पर बैठा बच्चा कहता है -1; दो नंबर का बच्चा कहता है – 2, बच्चा 3 कहता है – ओम; बच्चा 4 कहता है – 4; बच्चा 5 कहता है – 5; बच्चा 6 कहता है ओम
  3. खेल को इस तरह से जारी रखा जाता है जहाँ हर तीसरे, छठे, नौवें, बारहवें बच्चे को अगले नंबर के बजाय ‘ओम’ कहना याद रखना होता है।
  4. जो अपनी बारी के दौरान पर्याप्त सतर्क नहीं है/गलत तरीके से कहता है, उसे आउट घोषित कर दिया जाता है।
विविध:

खेल में निम्न प्रकार से भी नवीनता ला सकते हैं:-

  • 2, 4, 6, जीसस, 10, 12, 14, अल्लाह, 18, 20, 22, राम वगैरह… (8 के गुणज)
  • 5, प्रेम, 15, सत्य, 25, शांति इत्यादि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: