आरोग्य एवं स्वच्छता
स्वास्थ्य का अर्थ है, मानसिक शारीरिक,एवं सामाजिक,रूप से निरोगी होना।
स्वच्छता का अर्थ है, ऐसी परिस्थिति का निर्माण करना, जिससे निरोगी काया के साथ साथ, वातावरण को रोग मुक्त रखने में, साफ सफाई की भूमिका प्रमुख हो।
इस देह को सावधानी तथा कोमलता से पालना होगा; यह एक बहुमूल्य उपहार है, एक बहुत ही जटिल लेकिन सुचारू रूप से बनाई गई मशीन है, जो एक उत्कृष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दी गई है। इसका बाह्य भाग स्वच्छ व अच्छाई की चमक से परिपूर्ण होना चाहिए। -भगवान बाबा