मुसीबत में परस्पर सहयोग कैसे करें?
एक दिन साँझ के समय, सड़क पर एक नेत्रहीन गायक, हाथ में तम्बूरा बजाकर गाते हुए चला जा रहा था| किसी समय वह प्रसिद्ध गायक और वीणावादक हुआ करता था| लेकिन बढ़ती उम्र एवं अंधेपन के कारण जीवन-यापन के लिए उसे बहुत तकलीफ उठाना पड़ रही थी|
धीरे-धीरे चलते समय किसी चीज़ से पैर टकराने के कारण वह वृद्ध व्यक्ति नीचे गिर पड़ा| उसी समय सड़क पर चल रहे तीन बालक उन्हें गिरते देखकर दौड़कर समीप आये| उन्हें उठाकर खड़ा कर दिया और नीचे गिरे हुए तंबूरे को भी उनके हाथ में दे दिया| उनमें से एक ने अपनी इच्छा प्रकट की, “इन्हें हम अपने घर ले जाएँगे|” उसकी बात सुनकर दूसरे ने कहा कि ऐसा करना तो आसान है, पर इनकी गरीबी को, हम कैसे दूर करें| इतने में तीसरे ने कहा, “हमें किसी न किसी तरह इनकी सेवा करनी चाहिए|”
पहले लड़के ने उस असहाय गायक से कहा, “आप चिंता मत कीजिए, आपके दुख दूर करने के लिए हम यथाशक्ति प्रयत्न करेंगे|” दूसरा लड़का तम्बूरा हाथ में लेकर श्रुति मिलाने लगा और तीसरा श्रुति के साथ-साथ गाने लगा| कुछ समय में ही उनके गीत से आकर्षित होकर कई लोग वहाँ जमा हो गए| तीसरे का गीत इतना मीठा था कि सुननेवाले सब मुग्ध हो गये| इसलिए पहले लड़के ने जो कटोरा उनके सामने बढ़ाया, उसमें सब लोग मुदित मन से धनराशि डालने लगे| इस तरह एक घंटा बीत गया| सब के चले जाने के बाद लड़कों ने कटोरे के पैसे गिने और उनमें से काफी रूपये एक लिफाफे में डालकर बूढ़े के हाथ में दिए| बालकों की पवित्र सेवा देखकर आँखों से आँसू बहाते हुए वृद्ध व्यक्ति संतोष के सागर में डूब गया| फिर उसने द्रवीभूत होकर उनसे पूछा– “मेरे प्यारे बच्चों, मैं कैसे आप से अपनी कृतज्ञता प्रकट करूँ? सिर्फ आप के नाम मुझे बताइये|”
“मेरा नाम है– ईमानदार”
“मेरा नाम है– विश्वास”
“मेरा नाम– प्यार है”|
इस प्रकार तीनों ने अपना – अपना नाम बताया| फिर विनम्रता पूर्वक वृद्ध व्यक्ति से बिदा लेकर चले गए| वह बूढ़ा उस वातावरण में हुए घटनाओं का अर्थ, खूब अच्छी तरह समझ गया| साथ ही अपनी गलती को भी जानकर पछताने लगा कि उसने स्वयं ईमानदारी, विश्वास और प्रेम को भूलकर दूसरों से कैसे बर्ताव किया था| यह सीख उन बच्चों ने कितनी उत्तम रीति से उसको सिखायी|
प्रश्न
- लड़के बूढ़े आदमी को घर क्यों नहीं ले गए या उसे एक बार में कुछ पैसे क्यों नहीं दिए?
- उनकी योजना के पीछे असली उद्देश्य क्या था?
- ऐसे कौन से तीन महत्वपूर्ण गुण हैं, जो सभी में होने चाहिए?