सांबशिव
इस संक्षिप्त वीडियो में, हमारे प्रिय भगवान ने हमें सुगम तरीके से बताया है कि क्यों भगवान शिव को सांबशिव के रूप में पूजा जाता है।
“सांबशिव” नाम तीन शक्तिशाली शब्दों “सा”, “अम्बा” और “ईश्वर” के मिलन से आया है, जिनमें से प्रत्येक का बहुत महत्व है। स्वामी ने इन शब्दों “ईश्वरत्व” तथा दैवत्व से जुड़ी प्रकृति की शक्ति के बीच के संबंधों को अत्यंत सुंदर तरीके से समझाया है।