इस छोटे से वीडियो में भगवान बाबा ने शिवरात्रि की पावन रात्रि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मन की तुलना चंद्रमा से की हैं। स्वामी बताते हैं कि मन को भगवान में विलीन होने के लिए कैसे तैयार किया जाना चाहिए। वे हमें याद दिलाते हैं कि यह अवसर वर्ष में केवल एक बार शिवरात्रि की पवित्र रात को आता है।