दीपक – रंगोली
दीपक – रंगोली
दीपावली, रोशनी का पर्व है और इस त्यौहार पर सजावट के तौर पर रंगोली बनाने की परंपरा भारत के कई हिस्सों में प्रचलित है। दीपावली प्रकाश और प्रेम का पाठ पढ़ाती है। “तमसो मा ज्योतिर्गमय” – हे प्रभु! अंधकार से, प्रकाश की ओर मेरा नेतृत्व करो। मुझे अज्ञान के अंधेपन से सत्य की दृष्टि में ले चलो, क्योंकि सत्य उसमें प्रतिबिंबित होगा । दीपावली के इस अवसर पर, हम अपने घर को दीप-रंगोली से सजाएँ।
समग्रित मूल्य:
- रचनात्मकता
- कला कौशल
- धीरज
- पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करना
आवश्यक सामग्री:
- विभिन्न रंगों के रंगोली का पाउडर
- सफेद रंगोली पाउडर
- रंगोली सजाने के लिए मोती
गतिविधि:
- चॉकपीस से दीपक की रूपरेखा तैयार करें।
- बनाए गये दीपक को रंगोली के विभिन्न सजीव, सुंदर रंगों से रंग दें।
- गोल्डन मोतियों, पत्थरों, आदि के साथ रंगोली की सजावट करें।