मानवीय मूल्यों की कुर्सियाँ

Print Friendly, PDF & Email
मानवीय मूल्यों की कुर्सियाँ

 

खिलाड़ी:प्रथम एवं द्वितीय समूह के बच्चे या माता-पिता

संबंधित मूल्य:
  • लोगों को जीवन में मूल्यों के महत्व से परिचित करना।
  • मूल्यों की कमी होने पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से लोगों को अवगत कराना।
आवश्यक सामग्री:
  1. मार्कर, सेलो टेप
  2. कागज/चार्ट पेपर
  3. म्यूजिक प्लेयर
गुरू के लिए प्रारंभिक कार्य:
  • प्रत्येक कुर्सी के पीछे एक अलग अलग मूल्य-आधारित शब्द को सूचीबद्ध करने वाला एक पेपर संलग्न करें।
कैसे खेलें:
  1. यह खेल उसी तरह से खेला जाता है जैसे कि ‘संगीतमय कुर्सी दौड़’ (Musical Chair), परंतु यह खेल मानवीय मूल्यों की कुर्सियों के साथ खेला जाता है।
  2. एक गोल घेरे में कुर्सियों की व्यवस्था करें। सुनिश्चित करें कि प्रतिभागियों की संख्या से कुर्सियों की संख्या हमेशा 1 कम हो।
  3. जब संगीत शुरू होता है तो प्रतिभागी कुर्सियों के चारों ओर दौड़ते हैं।
  4. जब संगीत बंद हो जाता है, तो प्रतिभागी एक खाली कुर्सी पर बैठते हैं।
  5. अगले दौर के लिए 1 कुर्सी निकालें।
  6. जिस प्रतिभागी को खेल से हटना होता है, (क्योंकि उसके बैठने के लिए खाली कुर्सी नहीं रहती है) उसे बताना होगा कि, निकाली हुई कुर्सी से जुड़े उस विशेष मूल्य का उसके लिए क्या मतलब है और उस मूल्य की अनुपस्थिति में उस पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
  7. खेल में बचा हुआ अंतिम प्रतिभागी जीतता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *