खुशियों के गुब्बारे

Print Friendly, PDF & Email
खुशियों के गुब्बारे

खिलाड़ी: प्रथम एवं द्वितीय समूह के बच्चे

संबंधित मूल्य:
  • बच्चों को अच्छे और बुरे व्यवहार के बीच अंतर करने में मदद करना।
  • बच्चों को यह समझने के लिए कि बुरे नजरिए को खत्म करने से खुशी मिलती है।
आवश्यक सामग्री:
  1. प्रति बच्चे को 4 गुब्बारे और धागा (रंग ऐसा होना चाहिए कि मार्गदर्शक गुब्बारे पर लिख सकें)
  2. 1-चिन्हक (मार्कर)
  3. संगीत व्यवस्था (म्युज़िक प्लेयर)
पूर्व तैयारी:
  • गुरु द्वारा बच्चों को जीवन में खुश मिज़ाज़ मनोभाव के महत्व के विषय में बताया जाये।
  • समझाएँ कि यह खेल उन्हें अच्छी और बुरी बातों में अंतर करने के लिए विवेक का उपयोग करने में सहायक होगा और सभी बुरे दृष्टिकोणों को तोड़ने में मदद करेगा।
कैसे खेलें:
  1. बच्चों को दो टीमों में विभाजित करें।
  2. गुरु द्वारा प्रत्येक बच्चे के पैर और कलाई पर चार गुब्बारे बाँधे जाएं।
  3. बच्चों को अपनी आँखें बंद कर लेने के लिए कहें। अब गुरु उनके पास जाकर जल्दी से गुब्बारे पर मुस्कुराते हुए या उदास चेहरे के वैकल्पिक चित्र बनायें (प्रत्येक टीम में आधे गुब्बारे मुस्कुराते हुए और आधे गुब्बारे उदास चेहरे वाले होना चाहिए)
  4. अब बच्चे अब अपनी आँखें खोल सकते हैं।
  5. संगीत शुरू करें। अब प्रत्येक टीम को अपनी टीम के साथी के उदास चेहरे वाले गुब्बारे को, उस पर बैठकर फोड़ना है ।
    • किसी को भी हाथों या शरीर के अन्य हिस्सों से गुब्बारे फोड़ने की अनुमति नहीं है।
    • किसी को भी अपने स्वयं के गुब्बारे फोड़ने की अनुमति नहीं है।
    • बच्चे को मानवीय मूल्यों वाले गुब्बारों को ध्यान से रखना चाहिए
    • बच्चे को मुस्कुराते हुए चेहरों के वाले गुब्बारों को साथ में रखना चाहिए।
  6. उदास चेहरे वाले सभी गुब्बारों को खोने वाली पहली टीम को चिल्लाना चाहिए: “हैप्पी! हैप्पी! ”और संगीत थम जाए।
  7. गुरु बचे हुए गुब्बारो की गिनती करें। प्रत्येक मुस्कुराते हुए चेहरे वाले गुब्बारा = + 1 अंक / प्रत्येक उदास चेहरा = -1 अंक!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *