श्री सत्य साई अष्टोत्तर शत नामावली (1-27)
वीडियो
ऑडियो
अष्टोत्तर शत नामावली
- ॐ श्री भगवान सत्य साई बाबाय नमः।
हम भगवान बाबा को नमन करते हैं। वे ही हम सबके दैविक माता एवं पिता हैं।
- ॐ श्री साई सत्य स्वरूपाय नमः।
भगवान साक्षात् सत्य हैं। सत्य ने स्वयं शरीर धारण करके भगवान बाबा का रूप धारण किया है।
- ॐ श्री साई सत्य धर्म परायणाय नमः।
जो सत्य एवं धर्म के लिये पूर्णतया समर्पित हैं – उनको नमन है।
- ॐ श्री साई वरदाय नमः।
जो सब प्रकार के आशीर्वाद एवं वर देने वाले हैं, उनको नमस्कार है।
- ॐ श्री साई सत्पुरुषाय नमः।
वह जो अनादि हैं उनको हम नमन करते हैं।
- ॐ श्री साई सत्य गुणात्मने नमः।
सत्य गुणों से परिपूर्ण साई को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई साधु वर्धनाय नमः।
जो साधुजनों में सद्प्रवृत्तियों का विकास एवं वर्द्धन करते हैं उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई साधुजन पोषणाय नमः।
सज्जनों के पोषक एवं संरक्षक साई को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्वज्ञाय नमः।
सर्वज्ञ अर्थात् सब जानने वाले साई को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्व जनप्रियाय नमः।
जो सभी के प्रिय हैं उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्वशक्ति मूर्तये नमः।
समस्त शक्तियों के साक्षात् स्वरुप साई को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्वेशाय नमः।
जो सबके स्वामी हैं, उनको मैं नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई सर्वसंग परित्यागिने नमः।
वह जिन्होंने सभी प्रकार की संगतियों को त्याग दिया है उनको प्रणाम करता हूँ।
- ॐ श्री साई सर्वान्तर्यामिने नमः।
सबके अंतर्मन को जानने वाले साई को नमन है।
- ॐ श्री साई महिमात्मने नमः।
जो सबसे महान आत्मा है, उनको मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई महेश्वरस्वरूपाय नमः।
शिव स्वरूप साई को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई पर्त्तीग्रामोद्भवाय नमः।
पर्त्ती नामक गाँव में जिन्होंने जन्म लिया है उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई पर्त्तीक्षेत्र निवासिने नमः।
जो कि पर्त्ती क्षेत्र के निवासी हैं उनको मेरा नमस्कार है।
- ॐ श्री साई यशः काय शिरडीवासिने नमः।
शिर्डी वासी साई के रूप में विख्यात साई को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई जोड़ी आदिपल्ली सोमप्पाय नमः।
वह जो कि अर्धनारीश्वर के रूप में अर्थात् शिव और शक्ति का रूप लेकर ग्राम में अवतरित हुए उन भगवान को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई भारद्वाजऋषि गोत्राय नमः।
भारद्वाज ऋषि के गोत्र में उत्पन्न हुए भगवान श्री सत्य साई बाबा को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई भक्तवत्सलाय नमः।
अपने भक्तों से असीम प्रेम करने वाले साई को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई अपान्तरात्मने नमः।
वह जो किसी भी आत्मा से भिन्न नहीं है उनको मैं नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई अवतार मूर्तये नमः।
अवतार स्वरूप साई को मैं प्रणाम करता हूँ ।
- ॐ श्री साई सर्वभय निवारिणे नमः ।
जो हमारे सभी प्रकार के भय का नाश करने वाले हैं उन्हें मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई आपस्तंम्ब सूत्राय नमः।
आपस्तंब श्रेणी में जन्म लेने वाले साई को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई अभय-प्रदाय नमः।
वह जो कि सब प्रकार से हमारी रक्षा कर हमें अभय देते हैं उनके सामने मैं अपना मस्तक झुकाता हूँ।
Overview
- Be the first student
- Language: English
- Duration: 10 weeks
- Skill level: Any level
- Lectures: 6