राष्ट्रीय पक्षी – मोर

Print Friendly, PDF & Email
राष्ट्रीय पक्षी – मोर

National Bird Peacock

  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर, हंस के आकार का रंगीन पक्षी है जिसके शरीर पर पंखे के आकार का शिखर, आँख के नीचे सफेद पैच और लंबी पतली गर्दन होती है।
  • इस प्रजाति का नर मादा की तुलना में अधिक रंगीन होता है जिसमें चमकदार गर्दन और लगभग 200पंखों वाली शानदार कांस्य हरी पूंछ होती है।
  • मादा भूरे रंग की होती है जो नर की तुलना में थोड़ी छोटी होती है।
  • मोर कई मानवीय विशेषताओं की ओर अग्रसर करता है। यह अखंडता का प्रतीक है और बताता है कि जब हम अपने वास्तविक सौंदर्य को प्राप्त करते हैं तो वास्तविक रंगों का प्रस्फुटन होता है।
  • हिन्दू धर्म में मोर को गड़गड़ाहट, बारिश और युद्ध के देवता इन्द्र की छवि के रूप में चित्रित किया गया है। भारत के दक्षिणी भाग में मोर को स्वामी मुरुगा का वाहन माना जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *