श्री सत्य साई अष्टोत्तर शत नामावली (28-54)
वीडियो
ऑडियो
श्लोक
- ॐ श्री साई रत्नाकर वंशोद्भवाय नमः।
जो कि रत्नाकर अर्थात् मनुष्यों में श्रेष्ठ वंश में उत्पन्न हुआ है उसे मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई शिर्डी साई अभेद शक्ति अवताराय नमः।
वह भगवान जिनकी महिमा शिर्डी अवतार से भिन्न नहीं है उनको मेरा प्रणाम है ।
- ॐ श्री साई शंकराय नमः।
जो स्वयं शिव हैं उनको मैं नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई शिर्डीसाई मूर्तये नमः।
जो कि शिर्डीसाई का ही अवतार है, उनको मैं प्रणाम करता हूँ ।
- ॐ श्री साई द्वारकामाई वासिने नमः।
द्वारका माई के निवासी को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई चित्रावती तट पुट्टपर्ती विहारिणे नमः।
जो चित्रावती नदी के तट पर पुट्टपर्ती गाँव में विहार करते हैं, उनको मेरा नमन है ।
- ॐ श्री साई शक्ति प्रदाय नमः।
जो शक्ति का दाता है, उनको मैं नमन करता हूँ ।
- ॐ श्री साई शरणागत् त्राणाय नमः।
जो अपनी शरण में आए हुए व्यकितयों की सभी प्रकार से रक्षा करता है उनको मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई आनंदाय नमः।
जो सवयं आनंद है अर्थात् परमानंद है उनको मैं नमन करता हूँ ।
- ॐ श्री साई आनंददाय नमः।
वह जो समस्त आनंद का दाता है उनको मैं नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई आर्तत्राण परायणाय नमः।
जो दुःखी मनुष्यों के दुःख दूर करने में पूर्णरूप में लगे हुए है उनको मेरा नमन है ।
- ॐ श्री साई अनाथ नाथाय नमः।
जो सभी निराश्रितों का आश्रय हैं, सभ के स्वामी हैं उस प्रभु को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई असहाय सहायाय नमः।
जो सभी के असहाय व्यकितयों का सहारा हैं, उनको मैं नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई लोकबान्धवाय नमः।
हे समस्त लोक के स्वजन अर्थात् अपना बंधु मानने वाले भगवान, आपको मेरा नमन है l
- ॐ श्री साई लोकरक्षा – परायणाय नमः।
जो समस्त विश्व की रक्षा में सक्षम एवं समर्पित है उस प्रभु को मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई लोकनाथाय नमः।
जो समस्त सृष्टि के स्वामी हैं, उनको मैं नमन करता हूँ ।
- ॐ श्री साई दीनजन पोषणाय नमः।
जो सभी गरीबों के पोषण करने वाले हैं, उनको नमन है।
- ॐ श्री साई मूर्तित्रय स्वरूपाय नमः।
जो ब्रह्मा, विष्णु, महेश (त्रिमूर्ति) के अवतार हैं, उनको को मेरा प्रणाम है ।
- ॐ श्री साई मुक्ति प्रदाय नमः।
जो मुक्ति देनेवाले है उनको मैं नमन करता हूँ ।
- ॐ श्री साई कलुष विदूराय नमः।
जो सभी प्रकार की कलुषता को दूर करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई करुणाकराय नमः।
जो अत्यंत करुणापूर्ण एवं दयावान है उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्वाधाराय नमः।
जो समस्त सृष्टि के आधार हैं, उनको मेरा नमन है ।
- ॐ श्री साई सर्वह्रदय वासिने नमः।
जो सभी के ह्रदय में निवास करते हैं, उस प्रभु को मेरा प्रणाम है।
- ॐ श्री साई पुण्य फल प्रदाय नमः।
जो सभी पुण्यों के फल का दाता हैं, उनको मैं प्रणाम करता हूँ ।
- ॐ श्री साई सर्व पाप क्षयकराय नमः।
जो समस्त पापों का नाश करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है।
- ॐ श्री साई सर्वरोग निवारिणे नमः।
जो सभी रोगों को दूर करने वाले हैं, उनको नमन करता हूँ।
- ॐ श्री साई सर्वबाधा हराय नमः।
जो सभी बाधाओं अर्थात् विघ्नों को दूर करने वाले हैं, उनको मेरा नमन है ।
Overview
- Be the first student
- Language: English
- Duration: 10 weeks
- Skill level: Any level
- Lectures: 7