बच्चे अपने जीवन में नित नई अनोखी अवधारणाओं तथा संकल्पनाओं से परिचित होते रहते हैं और इन संकल्पनाओं को मस्तिष्क मे लंबे समय तक रखने के लिए, उन्हें अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ाना आवश्यक होता है।
लाभ:
स्मरण शक्ति के इस खेल द्वारा बच्चों में ठहराव, चिंतन करना, ध्यान शक्ति को बढ़ाना, याददाश्त की क्षमता को बढ़ाना एवं स्थायी रखना आदि आसान होता है। ऐसे खेल उनमें संज्ञानात्मक क्षमता और योग्यता को बढ़ाने का सफल तरीका हैं।
गुरुओं के लिए दिशानिर्देश:
उदाहरण स्वरुप दिये गए खेलों के समान गुरू दृश्य स्मृति, श्रवण स्मृति, अनुक्रमिक स्मृति और संवेदनात्मक स्मृति को प्रोत्साहित करने के लिए अन्य रोचक स्मृति खेल बना सकते हैं।