“जब एक हाथी जंगल के मध्य से चलता है, तो यह दूसरों के लिए चलने का रास्ता साफ करता है। इसी तरह, गणेश का आह्वान करने से, हमारे सभी कार्यों एवं उपक्रमों के लिए रास्ता साफ हो जाता है। हाथी का पैर इतना बड़ा होता है कि जब वह चलता है तो वह अन्य जानवरो के पैरों के निशान मिटा देता है। यहाँ, फिर से, प्रतीकात्मक अर्थ यह है कि, रास्ते में आने वाली सभी बाधाएंँ दूर हो जाएंँगी जब गणेश जी को सर्वोच्च सम्मान का स्थान दिया जाएगा। गणेश जी की कृपा से जीवन की यात्रा को आसान और खुशहाल बनाया जाता है। ” -बाबा
भगवान गणेश जीवन में आने वाली सभी बाधाओं और कष्टों को दूर करते हैं।
आइए, इन गणेश भजनों को गाकर सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना करें तथा भगवान गणेश का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त करें।