अल्लाह तुम हो
ऑडियो
भजन
- अल्लाह तुम हो, ईश्वर तुम हो,
- तुम्हीं हो राम रहीम, तुम्हीं हो राम रहीम,
- येशु तुम हो, नानक तुम हो,
- ज़ोहराष्ट्र भी हो, महावीर तुम हो
- गौतम बुद्ध करीम,
- मेरे राम मेरे राम, राम रहीम ।
भावार्थ
तुम अल्लाह, ईश्वर, राम और रहीम हो ! तुम मेरे राम और रहीम हो, येशु तुम हो और नानक भी| तुम ज़ोराष्ट्र और महावीर हो! तुम साक्षात भगवान बुद्ध और करीम हो | अल्लाह निराकार भगवान का नाम है, जिस की मुसलमान प्रार्थना करते हैं | भगवान कहते हैं कि ‘ए’ का अर्थ ‘आत्म’ या ‘अनन्त आत्मा’ है और ‘ला’ का अर्थ या ‘विलय’ है।
वीडियो
व्याख्या
अल्लाह | निराकार भगवान का नाम है, जिस की मुसलमान प्रार्थना करते हैं भगवान कहते हैं कि ‘ए’ का अर्थ ‘आत्म’ या ‘अनन्त आत्मा’ है और ‘ला’ का अर्थ या‘विलय’ है। |
---|---|
तुम | आप |
ईश्वर | स्वामी; भगवान शिव का एक नाम है |
तुम ही हो | आप ही हैं | |
राम | भगवान श्री राम; धर्म का मूर्तरूप |
रहीम | अल्लाह का दूसरा नाम; इसका मतलब है ‘सबसे दयालु और करुणामय’ रूप हैं । येशु – प्रभु यीशु। भगवान कहते हैं कि ‘ये’ का अर्थ ‘एक’ और ‘सु’ का अर्थ ‘अच्छा’ है। ‘यसु’ का अर्थ है, ‘केवल एक अच्छा है’, एक ईश्वर को दर्शाता है, जो सर्वशक्तिमान, सर्व-भूत, सर्व-ज्ञान |
नानक | गुरुनानक सिख धर्म के संस्थापक हैं “नानक” का अर्थ “ एक के अलावा कुछ नहीं” |
ज़ोहराष्ट्र | पारसी धर्म के प्रवर्तक, धर्म गुरु ज़ोहराष्ट्र थे। ज़ोहराष्ट्र का अर्थ “ सुनहरी रोशनी”। |
महावीर | जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर। ‘महा’ का अर्थ ‘महान’ और ‘वीर’ अर्थ ‘बहादुर व्यक्ति’। |
गौतम बुद्ध | बुद्ध का अर्थ “एक प्रबुद्ध है” |
करीम | एक और नाम जिसका उपयोग मुसलमान ईश्वर को मानने के लिए कहते हैं। इसका अर्थ है ‘सदाशय’। |
Overview
- Be the first student
- Language: English
- Duration: 10 weeks
- Skill level: Any level
- Lectures: 0
The curriculum is empty