- प्रार्थना प्रातः काल की कुंजी एवं संध्या की अर्गला है।
- प्रेम के बिना कर्त्तव्य शोचनीय है, प्रेम के साथ कर्त्तव्य वांछित है, बिना कर्त्तव्य के सहज प्रेम दिव्य है।
- स्नेह, आदर, भक्ति एक दूसरे के पदचिन्हों पर चलते हैं ।
- कर्मफल की आशा मानव एवं ईश्वर के मध्य एक बाधा है।
- मनुष्य भगवान है, भिन्नता केवल यही है कि भगवान जानते हैं कि वह भगवान है, जबकि मनुष्य यह नहीं जानता ।
- बिना प्रार्थना के कर्म करना, नेत्रहीन की तरह अंधकार में वस्तु खोजने के समान है, प्रार्थना द्वारा कर्म सच्चा और प्रभावशाली बन जाता है।
- दयाभाव से पूर्ण वचन आत्मविश्वास उत्पन्न करते हैं, दयापूर्ण विचार गंभीरता उत्पन्न करते हैं, दयालुता पूर्ण दान प्रेम को जन्म देता है।
- कर्म ही पूजा है, कर्त्तव्य ही ईश्वर है।
- हड़बड़ी से अपव्य्य होता है, अपव्यय से चिंता होती है, इसलिए जल्दबाजी न करें।
- बिना चरित्र के जाति का कोई महत्त्व नहीं है, वह तो सिर्फ एक खाली नाम पत्र है।
- प्रेम चिंतन के स्तर पर सत्य है। प्रेम कार्य के स्तर पर शिव है। प्रेम अनुभूति में सौंदर्य है।
- मौन की गहराई में ही ईश्वर की आवाज सुनी जा सकती है ।
- तुम्हारे अंतस में प्रकाश है ,तुम प्रकाश में हो, तुम और प्रकाश एक ही हो, तुम स्वयं प्रकाश हो।
- भगवान के बिना मानव, मानव नहीं है। मानव के बिना भगवान, भगवान है।
- प्रथम चरण में मनुष्य शराब पीता है, फिर शराब, शराब को पीती है तथा फिर शराब मनुष्य को पीती है।
- भूतकाल वापस लौटकर नहीं आता। भविष्य के बारे में तुम अनिश्चित हो। दिया गया क्षण वर्तमान ही है। इसे अच्छे विचारों, वाणी एवं कर्मो द्वारा पवित्र एवं शुद्ध करो।
- सच को अपना पिता मानो। प्रेम तुम्हारी माँ हो। ज्ञान तुम्हारा पुत्र हो। शांति तुम्हारी बहन हो। भक्ति तुम्हारा भाई हो। साधक तुम्हारा दोस्त बने।
- हम एक नहीं वरन् तीन हैं ।
जो दूसरे सोचते हैं कि हम हैं ।
जो हम सोचते हैं कि हम हैं ।
जो हम वास्तव में हैं । - ज्ञान का लक्ष्य प्रेम है। संस्कृति का लक्ष्य पूर्णता है। विद्या का लक्ष्य मुक्ति या मोक्ष है। शिक्षा का लक्ष्य चरित्र है।
- अज्ञान के दासत्व से मृत्यु अच्छी है।
- वाणी पर नियंत्रण सर्वोत्तम अलंकार है तथा शस्त्र भी ।
- सेवा करने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले होंठों से कहीं ज्यादा पवित्र हैं।
- एक ही धर्म है- प्रेम का ।
केवल एक भाषा है – हृदय की भाषा ।
एक ही जाति है – मानवता की ।
ईश्वर एक ही है – जो सर्वव्यापी है। - शरीर को झुकाओ।
मन को सुधारो।
इच्छाओं को समाप्त करो।
भगवान बाबा के कथन
Overview
- Be the first student
- Language: English
- Duration: 10 weeks
- Skill level: Any level
- Lectures: 0
The curriculum is empty